उत्तर प्रदेश में 20 रुपये को लेकर हुई कहासुनी में व्यक्ति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:38 IST2021-07-29T19:38:18+5:302021-07-29T19:38:18+5:30

Man killed in scuffle over Rs 20 in Uttar Pradesh, four accused arrested | उत्तर प्रदेश में 20 रुपये को लेकर हुई कहासुनी में व्यक्ति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में 20 रुपये को लेकर हुई कहासुनी में व्यक्ति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर, 29 जुलाई उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पिछले सप्ताह 20 रुपये को लेकर एक समूह के लोगों के साथ हुई कहासुनी में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस हमले में शामिल पांच और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंकज, अमित, रिक्की और अभी के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के रहनेवाले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पांच व्यक्ति कोतवाली देहात पुलिस थाना क्षेत्र के अतंर्गत स्थित दरियापुर गांव में पीड़ित निसार अहमद की दुकान पर आए थे। उन्होंने सिगरेट खरीदी और 20 रुपये को लेकर उनकी अहमद से कहासुनी हुई। उन्होंने बताया कि निसार के बेटे अफसार ने लोगों के साथ धक्का-मुक्की की। अफसार सीमा सुरक्षा बल का कर्मी है।

पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी वहां से चले तो गए लेकिन बाद में वे अन्य लोगों के साथ आए। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने अहमद की दुकान में तोड़-फोड़ की और उसे व उसके बेटे अफसार को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि अगले दिन एम्स में निसार की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man killed in scuffle over Rs 20 in Uttar Pradesh, four accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे