नोएडा में दो व्यक्तियों के झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: March 3, 2021 13:11 IST2021-03-03T13:11:48+5:302021-03-03T13:11:48+5:30

Man injured in mid-air rescue while fighting two men in quarrel in Noida | नोएडा में दो व्यक्तियों के झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत

नोएडा में दो व्यक्तियों के झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत

नोएडा, तीन मार्च नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में 28 फरवरी को पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यक्तियों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान घायल हुए एक अन्य व्यक्ति की बीती रात को मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया, ‘‘28 फरवरी को थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में स्थित एक फैक्टरी के मालिक हेमंत और उसके दोस्त शिशुपाल के बीच सात लाख रुपए को लेकर फैक्टरी परिसर में झगड़ा हो रहा था। इसी बीच वहां तैनात गार्ड बीच बचाव करने आ गया। शिशुपाल ने हेमंत और गार्ड सहदेव पर किसी भारी वस्तु से हमला किया।’’ उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सहदेव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर बीती रात उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man injured in mid-air rescue while fighting two men in quarrel in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे