हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस का एक बहुत ही प्यारा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आपके मन में पुलिस के लिए इज्जत बढ़ जाएगी। हैदराबाद की सड़क पर एक शख्स को अचानक से हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद वो शख्स नीचे गिर गया। ट्रैफिक पुलिस के. चंदन और इनयातुल्लाह खान ने ना सिर्फ उस शख्स को संभाल बल्कि कृत्रिम सांस देकर उसकी जान बचाने की कोशिश की।
बाद में दोनों ने उस शख्स को अस्पताल भी पहुंचाया। हैदराबाद पुलिस का इस तरह किसी की जान बचाने की कोशिश को ट्विटर पर लोग खूब सराहा रहे हैं। 'प्राउड टू बी तेलगंना पुलिस', अब भी इंसानियत बची है जैसे कमेंट के जरिए लोगों ने पुलिस की तारीफ की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है। जिसे अब तक 15 सौ से ज्यादा लोगों ने देखा है।