जलमग्न अंडरपास का वीडियो बनाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:37 IST2021-07-19T18:37:53+5:302021-07-19T18:37:53+5:30

Man dies of drowning while making video of submerged underpass | जलमग्न अंडरपास का वीडियो बनाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत

जलमग्न अंडरपास का वीडियो बनाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत

नयी दिल्ली, 19 जुलाई दक्षिणपूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में जलमग्न रेलवे अंडरपास का कथित तौर पर वीडियो बना रहे और सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति की सोमवार को डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान जैतपुर निवासी रवि चौटाला के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि व्यक्ति जलमग्न रेलवे अंडरपास का वीडियो बनाने और सेल्फी लेने गया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीना ने बताया, ‘‘ पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के अंदर एक व्यक्ति के डूबने के संबंध में सूचना अपराह्न एक बज कर 40मिनट पर मिली। उसे बचाने के लिए दमकल कर्मियों और गोताखोरों को बुलाया गया था लेकिन बाद में व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त रवि चौटाला के तौर पर की गई है।’’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेजा गया है और परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार से बारिश हो रही है जिसके कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man dies of drowning while making video of submerged underpass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे