खीरी में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: September 27, 2021 17:55 IST2021-09-27T17:55:10+5:302021-09-27T17:55:10+5:30

खीरी में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत
लखीमपुर खीरी (उप्र), 27 सितंबर जिले के तिकोनिया कोतवाली थाना क्षेत्र में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने ग्रामीणों के बयान और जानवर के पदचिह्नों के आधार पर सोमवार को कहा तिकोनिया कोतवाली थाना क्षेत्र में मंझरा पूरब गांव निवासी सीताराम यादव (45) की रविवार को बाघ के हमले में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना दुधवा बफर जोन के उत्तरी निघासन वन परिक्षेत्र के मांझरा वन क्षेत्र में हुई।
मामले की जांच के लिए रेंज अधिकारी विमलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को नियमों के अनुरूप सहायता देने का आश्वासन दिया।
तिकोनिया कोतवाली से पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।