पालघर, 23 नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यवसायी ने बिटकॉइन कारोबार में 10 लाख रुपये का नुकसान होने पर उससे कथित तौर पर लूटपाट होने की झूठी कहानी बनाई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वसई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुमंत लिंगायत किराना और अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति के व्यवसाय से जुड़ा है और उसकी बेटी की शादी अगले महीने है और उसने शादी के लिए लगभग 10 लाख रुपये की बचत की थी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने बिटकॉइन कारोबार में सारा धन गंवा दिया और ऐसे में उसे परिवार का सामना करने की चिंता हो रही थी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति वसई पुलिस थाने पहुंचा और उसने दावा किया कि सोमवार दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने रुपयों से भरा उसका थैला छीन लिया और दोपहिया वाहन से फरार हो गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में लूट का मामला दर्ज कर लिया और जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शिकायत में सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कारोबारी को चेतावनी जारी की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।