उत्तर प्रदेश में व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: November 7, 2021 14:52 IST2021-11-07T14:52:12+5:302021-11-07T14:52:12+5:30

उत्तर प्रदेश में व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
मुजफ्फरनगर (उप्र), सात नवंबर उत्तर प्रदेश के शामली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक व्यक्ति ने हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कथित रूप से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं की जा सकी है । उन्होंने बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया है इसका पता लगाया जा रहा है।
हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस हरिद्वार जंक्शन से रवाना होकर करीब तीन घंटे में शामली पहुंचती है और वहां से दिल्ली जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।