उत्तर प्रदेश के बिजनौर में व्यक्ति ने युवती को गोली मारने के बाद खुदकुशी की
By भाषा | Updated: October 2, 2021 14:17 IST2021-10-02T14:17:34+5:302021-10-02T14:17:34+5:30

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में व्यक्ति ने युवती को गोली मारने के बाद खुदकुशी की
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति ने एकतरफा प्रेम में एक युवती को गोली मार दी और फिर खुदकुशी कर ली। युवती की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह थाना नूरपुर के मिर्जापुर ढीकली गांव में गौरव त्यागी (40) ने किसी बात पर नाराजगी के बाद युवती (21) को गोली मार दी। इसके बाद त्यागी ने घर आकर तमंचे से खुद को गोली मार ली।
सिंह ने बताया कि कि युवती अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।