युवक को जिंदा जलाए जाने के मामले पर कमलनाथ सरकार को घेरेगी बीजेपी, कल करेगी विरोध प्रदर्शन
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 27, 2020 19:48 IST2020-01-27T19:48:02+5:302020-01-27T19:48:02+5:30
मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति के युवक धनप्रसाद अहिरवार को जिंदा जलाए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. धनप्रसाद की बीते दिनों दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई.

File Photo
मध्य प्रदेश के सागर में अनुसूचित जाति वर्ग के एक युवक धनप्रसाद अहिरवार को जलाए जाने को लेकर सियासत थम नहीं रही है. भाजपा ने इसे लेकर कल मंगलवार को सागर में जंगी प्रदर्शन और सभा करने की बात कही है. इस सभा में बड़ी संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है.
राज्य में अनुसूचित जाति के युवक धनप्रसाद अहिरवार को जिंदा जलाए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. धनप्रसाद की बीते दिनों दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद से भाजपा सरकार पर हमलावर है. अब भाजपा ने कल मंगलवार 28 जनवरी को सागर में एक जंगी सभा का आयोजन किया है. यहां पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की बात भाजपा ने कही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने खुद सभा में लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर आरोप लगाए कि सरकार ने ढंग से इलाज की व्यवस्था नहीं की. भाजपा के दबाव में सरकार धनप्रसाद को इलाज के लिए भोपाल लाई और फिर अनुसूचित जनजाति आयोग के दबाव में उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गई.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में सुरक्षा नहीं, इलाज की व्यवस्था नहीं. घटना को दबाने की कोशिश में धनप्रसाद की जिंदगी चली गई. इस सरकार में ऐसे कई धनप्रसाद अहिरवार प्रताड़ित किए जा रहे हैं. अन्याय की अति और जुर्म की पराकाष्ठा हो गई है, इसलिए भाजपा ने 28 जनवरी को सागर में जंगी प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.