बलात्कार का वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 16, 2021 15:08 IST2021-11-16T15:08:18+5:302021-11-16T15:08:18+5:30

Man arrested for threatening to put rape video on internet | बलात्कार का वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

बलात्कार का वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

नोएडा, 16 नवंबर नोएडा पुलिस ने एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर उससे बलात्कार करने और अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने कहा कि आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है और पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना फेस दो क्षेत्र के भंगेल गांव निवासी एक किशोरी ने सोमवार की रात को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी निशांत मिश्रा से कुछ समय पूर्व उसकी दोस्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि प्रशांत मिश्रा ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि मिश्रा वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है तथा वीडियो की एवज में पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।

शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फोन भी बरामद कर लिया। साथ ही बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for threatening to put rape video on internet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे