दिल्ली में सुरक्षाकर्मी की पिटाई करने वाला शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 30, 2021 01:16 IST2021-12-30T01:16:55+5:302021-12-30T01:16:55+5:30

Man arrested for thrashing security personnel in Delhi | दिल्ली में सुरक्षाकर्मी की पिटाई करने वाला शख्स गिरफ्तार

दिल्ली में सुरक्षाकर्मी की पिटाई करने वाला शख्स गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने बैंक के एक सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर पीटने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक सुरक्षाकर्मी ने बिना मास्क पहने आरोपी को बैंक में प्रवेश करने से रोका था, जिसके बाद यह घटना हुई।

यह घटना दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान संजू के रूप में की गयी है।

पुलिस के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में हुए झगड़े को लेकर मैदान गढ़ी थाने में पीसीआर कॉल आई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बैंक शाखा प्रबंधक ने कहा कि संजू अपनी मां के साथ बैंक आया था और जब सुरक्षाकर्मी ने उसे मास्क लगाने को कहा, तो वह नाराज हो गया और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की।

बाद में, संजू ने अपने दो से तीन साथियों को बुलाया और उन सभी ने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मी और बैंक के कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ फिर से मारपीट की। आरोपियों ने बैंक की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मैदानगढ़ी थाने में भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और संजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for thrashing security personnel in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे