नोएडा, छह जून नोएडा पुलिस ने कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों की स्कूटी से मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल फोन तथा एक चाकू बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एचआईएमटी कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों ने एक स्कूटी में अपना मोबाइल फोन रखा था, जिसे अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। जांच के दौरान बुलंदशहर निवासी आरोपी पुनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुनीत के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए पांच मोबाइल फोन तथा एक चाकू बरामद किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।