ऑटोरिक्शा चुराने के आरोप में व्यक्ति धरा गया, सात वाहन जब्त
By भाषा | Updated: September 7, 2021 12:39 IST2021-09-07T12:39:16+5:302021-09-07T12:39:16+5:30

ऑटोरिक्शा चुराने के आरोप में व्यक्ति धरा गया, सात वाहन जब्त
ठाणे, सात सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने ऑटोरिक्शा की चोरी के मामले में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से सात आटो जब्त किया है। एक अधिकारी ने मंलगवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा की चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अजय आव्हाड के रूप में की गयी है। वह कलवा इलाके का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सात ऑटो रिक्शा जब्त किया है जिनकी कुल कीमत आठ लाख रुपये से अधिक है ।
उन्होंने बताया कि आरोपी ‘केवल मजे के लिये’ इन ऑटोरिक्शा की चोरी करता था । अधिकारी ने बताया कि आरोपी ऑटोरिक्शा चला कर ले जाता था और ईंधन समाप्त होने पर उन्हें लावारिस छोड़ देता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।