महाराष्ट्र सचिवालय में बम रखे होने का धमकी भरा ईमेल भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 22, 2021 15:06 IST2021-06-22T15:06:40+5:302021-06-22T15:06:40+5:30

Man arrested for sending email threatening to plant bombs in Maharashtra Secretariat | महाराष्ट्र सचिवालय में बम रखे होने का धमकी भरा ईमेल भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र सचिवालय में बम रखे होने का धमकी भरा ईमेल भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 22 जून स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला नहीं हो पाने से परेशान एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र सरकार को एक ईमेल भेज कर दावा किया कि राज्य सचिवालय में एक बम रखा हुआ है। जांच में यह जानकारी झूठी सूचना साबित हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार को हुई, जिसके बाद 53 वर्षीय आरोपी शैलेश शिंदे को पुणे के घोरपडी इलाका स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि शिंदे अपने बच्चे का एक स्कूल में दाखिला नहीं हो पाने से परेशान था और उसने उस स्कूल के बारे में शिकायत करते हुए कुछ ईमेल मंत्रालय (राज्य सचिवालय) स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे इसका कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने राज्य गृह विभाग के ईमेल पते पर एक संदेश भेजा और उसमें इस बात का जिक्र किया कि मंत्रालय में एक बम रखा हुआ है।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद बम खोजी एवं निस्तारण दस्ता सचिवालय पहुंचा तथा तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि ईमेल पुणे से भेजा गया था, जिसके बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के सिलसिले में मरीन ड्राइव पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for sending email threatening to plant bombs in Maharashtra Secretariat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे