वरिष्ठ नागरिक की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 11, 2021 19:50 IST2021-09-11T19:50:40+5:302021-09-11T19:50:40+5:30

वरिष्ठ नागरिक की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, 11 सितंबर नवी मुंबई पुलिस ने एक वरिष्ठ नागरिक की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पीड़ित का शव पिछले सप्ताह उल्वे इलाके के पोखर से बरामद हुआ था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने श्यामकांत नाइक (80) की कथित तौर पर हत्या करने और शव को पोखर में फेंकने के मामले में दुकानदार मोहनलाल गनाराम चौधरी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि चार सितंबर को उल्वे के सेक्टर-19 में पुलिस ने एक पोखर में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया। शव के पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि पीड़ित की नाइलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई और शव को पोखर में फेंक दिया गया। इलाके में लापता लोगों का रिकॉर्ड और मृतक के शरीर पर मिली ‘राखी’ के आधार पर शव की पहचान की गई। नाइक 29 अगस्त से लापता थे।
जांच के दौरान पुलिस ने चौधरी को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि नाइक ने उसकी पत्नी को गलत निगाह से देखा था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।