जम्मू कश्मीर के रियासी में भाई की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 7, 2021 16:48 IST2021-09-07T16:48:27+5:302021-09-07T16:48:27+5:30

Man arrested for killing brother in Jammu and Kashmir's Reasi | जम्मू कश्मीर के रियासी में भाई की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के रियासी में भाई की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू, सात सितंबर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में अपने भाई की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टोटे सहरी पुलिस चौकी पर सूचना मिली थी कि सरही के एक निवासी चमेल सिंह की उसके भाई लहर सिंह ने रविवार रात को चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि रियासी पुलिस थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी लहर सिंह अपराध करने के बाद घटनास्थल से भाग गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष दल बनाये गए थे और कई जगहों पर छापे मारे गए। पुलिस ने कहा कि लहर सिंह ने 2005 में अपने एक रिश्तेदार बंसी लाल की हत्या कर दी थी और इसके लिए उसे आठ साल की सजा भी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for killing brother in Jammu and Kashmir's Reasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे