नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 2.4 करोड़ रुपये ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 19, 2021 16:20 IST2021-09-19T16:20:24+5:302021-09-19T16:20:24+5:30

Man arrested for duping people of Rs 2.4 crore in the name of getting job | नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 2.4 करोड़ रुपये ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 2.4 करोड़ रुपये ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 सितंबर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 40 लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के कथित तौर पर सदस्य रहे 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा का रहने वाला आरोपी मोहम्मद राघिब फिरोज मनोविज्ञान में स्नात्तकोत्तर डिग्री और पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा धारक है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरोह की सभी गतिविधियों का समन्वय करता था जिसमें ठगी के शिकार लोगों से पैसा इकठ्ठा करना, नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के संबंध में विभिन्न प्रपत्रों को भरने के अलावा आर्थिक अपराध को अंजाम देने के लिए अन्य कार्य शामिल थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोग -ब्रज किशोर और सचिन कुमार- को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नौकरी के इच्छुक 40 लोगों से 2.44 करोड़ रुपये तक की ठगी की है। ज्यादातर पीड़ित आगरा, हाथरस और पटना के आस-पास के गांवों के गरीब परिवारों के हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक खुद को आईएएस अधिकारी बताता था और पीड़ितों से रेलवे बोर्ड में अच्छे परिचय और संपर्क के बारे में झूठ बोलता था, जबकि अन्य ने उनके लिए फर्जी नौकरी प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) आर के सिंह के मुताबिक फर्जी नियुक्ति एवं प्रशिक्षण पत्र भी जारी किए गए, उनका विश्वास जीतने के लिए देहरादून में फर्जी मेडिकल जांच करायी गयी और तीन माह का नौकरी प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for duping people of Rs 2.4 crore in the name of getting job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे