धोखाधड़ी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 72.90 लाख रुपये मूल्य की 23 कारें बरामद

By भाषा | Updated: September 27, 2021 17:46 IST2021-09-27T17:46:54+5:302021-09-27T17:46:54+5:30

Man arrested for cheating, 23 cars worth Rs 72.90 lakh recovered | धोखाधड़ी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 72.90 लाख रुपये मूल्य की 23 कारें बरामद

धोखाधड़ी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 72.90 लाख रुपये मूल्य की 23 कारें बरामद

ठाणे, 27 सितंबर नवी मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि किराये पर वाहन देने वाली एक कंपनी को धोखा देने के आरोपी एक व्यक्ति से 72.90 लाख रुपये मूल्य की 23 कारें बरामद की गई हैं। पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि खारघर के निवासी संदीप रघु शेट्टी को वाशी पुलिस थाने के एक दल ने मुंबई हवाई अड्डे से उस समय पकड़ा जब वह दुबई भागने का प्रयास कर रहा था।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “उसने एक सेल्फ ड्राइव कार कंपनी चालू की और वाहन किराए पर लेने लगा लेकिन कुछ महीनों बाद उसने भुगतान करना बंद कर दिया। उसने चेन्नई स्थित एक कम्पनी से 25 कारें ली और प्रति कार दो लाख के हिसाब से लोगों के पास गिरवी रख दी। इस कंपनी की शिकायत के आधार पर शेट्टी के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया।”

उन्होंने कहा, “हमने भिवंडी, तलोजा, पडघा, बदलापुर, जलगांव और तेलंगाना के हैदराबाद से भी गिरवी रखी 23 कारें बरामद की। उसने इसी प्रकार 25 और कारों को गिरवी रखा है जिसकी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for cheating, 23 cars worth Rs 72.90 lakh recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे