मंत्रालय के समक्ष प्रदर्शन का प्रयास करने वाला व्यक्ति हिरासत में
By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:10 IST2021-07-05T18:10:19+5:302021-07-05T18:10:19+5:30

मंत्रालय के समक्ष प्रदर्शन का प्रयास करने वाला व्यक्ति हिरासत में
मुंबई, पांच जुलाई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू प्रतिबंधों की वजह से व्यवसाय में नुकसान के आलोक में प्रदेश सरकार से राहत की मांग करते हुये मंत्रालय (सचिवालाय) के सामने धरना देने की कोशिश करने वाले प्रदेश के शोलापुर के रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
मरीन ड्राइव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि खुद को व्यवसायी बताने वाले अंकुश सूर्यवंशी ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी मांगों का ब्योरा देते हुए कुछ क्लिप जारी किए थे।
अधिकारी ने कहा कि सूर्यवंशी ने दावा किया है कि व्यापार में नुकसान के कारण उसके कई कर्मचारियों की नौकरी चली गई।
अधिकारी ने कहा कि उसे हिरासत में लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।