दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 29, 2021 15:42 IST2021-11-29T15:42:14+5:302021-11-29T15:42:14+5:30

Man arrested for attacking police constable in Delhi | दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 29 नवंबर दिल्ली पुलिस ने एक कांस्टेबल पर कथित तौर पर हमला करने और एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोली चलाने के आरोप में नरेला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के पास से एक पिस्तौल, चार गोलियां और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। गत सप्ताह बृहस्पतिवार को, जहांगीरपुरी पुलिस थाने के बीट कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात थे, जब दो व्यक्ति उन्हें गालियां देने लगे। अमरदीप ने उन्हें रोका और अपशब्द नहीं बोलने को कहा।

पुलिस ने बताया कि प्रमोद उर्फ मुल्ला नामक एक आरोपी ने पिस्तौल निकाल ली और अमरदीप के सीने पर तान कर ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली चली नहीं। इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने कांस्टेबल को पीटना शुरू कर दिया और उसका बटुआ लेकर भाग गए। बाद में उन्होंने एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर गोली चलाई और भाग निकले।

पुलिस ने अमरदीप की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर नरेला औद्योगिक क्षेत्र में प्रमोद को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) ब्रजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें प्रमोद घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। प्रमोद को भी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि प्रमोद स्वरूप नगर का निवासी है और लूटपाट, हत्या के प्रयास तथा अन्य कई वारदात में शामिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for attacking police constable in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे