ममता ने लोगों को ओमीक्रोन को लेकर आगाह किया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 01:33 IST2021-12-16T01:33:35+5:302021-12-16T01:33:35+5:30

Mamta warns people about Omicron | ममता ने लोगों को ओमीक्रोन को लेकर आगाह किया

ममता ने लोगों को ओमीक्रोन को लेकर आगाह किया

कोलकाता, 15 दिसंबर पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि होने के साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लोगों से कोविड -19 मानदंडों का पालन करने को कहा और उम्मीद जताई कि अगले साल की शुरुआत तक महामारी संबंधी स्थिति सुधर सकती है।

बनर्जी ने कोविड टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों से दूसरी खुराक भी लेने को कहा।

उन्होंने 19 दिसंबर को तय कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अब बंगाल में ओमीक्रोन की सूचना मिली है। मरीज अबू धाबी से आया था... हालांकि यह इतना घातक नहीं है, लेकिन यह बहुत संक्रामक है और बहुत जल्दी फैलता है। हमने कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। मैं सभी से सावधान रहने का अनुरोध करूंगी।”

मुर्शिदाबाद जिले के निवासी सात वर्षीय लड़के के वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राज्य में ओमीक्रोन का पहला मामला दर्ज किया। बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाल में अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए राज्य लौटा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta warns people about Omicron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे