लाइव न्यूज़ :

'मोदी-शाह' की जोड़ी ने बंगाल के लिए बनाया है ख़ास प्लान, ममता बनर्जी के लिए इसका तोड़ खोजना होगा मुश्किल

By विकास कुमार | Updated: February 5, 2019 20:21 IST

MAMTA VS CBI: मौजूदा वक्त की राजनीति में जब सारा खेल परसेप्शन का है तो फिर सड़क से लेकर संसद तक कोहराम मचाने में क्यों देर किया जाए. देश में 100 दिनों के बाद राजनीतिक प्रसाद की अमृत वर्षा होने वाली है और उसके पहले सभी नेता अपने हिस्से को दुरुस्त कर लेना चाहते हैं. 

Open in App
ठळक मुद्देबीते दिन योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को बंगाल में नहीं उतरने दिया गया.ममता बनर्जी ने मोदी-शाह पर तीखा हमला लिया है.

बंगाल में सीबीआई और कोलकता पुलिस के टकराव के रास्ते बीजेपी और ममता बनर्जी ने अपने सियासी ड्रामे का शंखनाद शुरू कर दिया है. अपने प्रिय ऑफिसर से सीबीआई की पूछताछ ममता बनर्जी को बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए अपने चिर-परिचित अंदाज में ममता धरने पर बैठ गईं. संविधान को बचाने का कॉन्ट्रैक्ट ऐसे भी राजनीतिक गलियारों में आये दिन तैरते रहता है. ममता ने भी खूब दावा किया. बंगाल से लेकर दिल्ली और लखनऊ से लेकर पटना तक अपने तथाकथित महागठबंधन के साथियों को तुरंत फोन मिलाया और इसके बाद राजनीतिक भावनाओं का समंदर उनके पक्ष में उमड़ गया. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कर्त्तव्य का निर्वहन किया और ममता को ये भरोसा दिलाया कि उनका साथ ममता के साथ हमेशा है, भले ही ममता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने के लिए तैयार न हो. 

ममता बनर्जी की बौखलाहट का कारण 

आखिर ममता इतनी क्यों बौखलाई हुई क्यों हैं? दरअसल वामपंथियों की सरकार को उखाड़ने के बाद ममता बनर्जी 2011 में बंगाल की मुख्यमंत्री बनी और अब राज्य में उनके खिलाफ बीजेपी ने माहौल तैयार करना शुरू कर दिया है. पहले अमित शाह फिर नरेन्द्र मोदी की रैलियों ने ममता को अपने राजनीतिक किले को सुरक्षित रखने के लिए नई राजनीतिक योजनाओं के लांच पर मजबूर कर दिया है. ममता बनर्जी ने पहले तो कोशिश की कि बीजेपी के धुरंधर हिंदूवादी नेताओं के रैलियों को रोक दिया जाये और इसी कोशिश में बीते दिन योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को उतरने ही नहीं दिया गया. इसके बाद हिन्दू ह्रिदय सम्राट ने टेलीफ़ोन पर ही रैली को संबोधित किया. 

नागरिकता संशोधन बिल के जरिये बीजेपी में बंगाल में रहने वाले बंगलादेशी हिन्दुओं को रिझाने का भरसक प्रयास कर रही है, तो वही एक ही तीर से दूसरे निशाना ये है कि मुस्लिम घुसपैठियों के लिए राजनीतिक अलार्म बजाया जा रहा है. बीजेपी में बंगाल में हिन्दू वोटों का ध्रुवीकरण चाहती है. ममता बनर्जी को डर इसलिए भी है कि बीजेपी का यह प्रोजेक्ट असम में सफलतापूर्वक लांच हो चुका है. दरअसल पुलिस बनाम सीबीआई की आड़ में सारा खेल अपने राजनीतिक किले को बचाना है. ऐसे भी मौजूदा वक्त की राजनीति में जब सारा खेल परसेप्शन का है तो फिर सड़क से लेकर संसद तक कोहराम मचाने में क्यों देर किया जाए. देश में 100 दिनों के बाद राजनीतिक प्रसाद की अमृत वर्षा होने वाली है और उसके पहले सभी नेता अपने हिस्से को दुरुस्त कर लेना चाहते हैं. 

नरेन्द्र मोदी हाल ही में हुई अपनी रैली के दौरान बंगाल की जनता से भावुक अपील करते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि जो नेता कल तक एक दूसरे से आंख नहीं मिलते थे वो आज मोदी को हटाने के लिए गले मिल रहे हैं. मोदी की इस रैली को लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की जनता को अपने समर्थन में करने का एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है. बीजेपी को ऐसा लगता है कि इस बार प्रदेश की जनता ममता बनर्जी के शासन से उब चुकी है और वो नए विकल्प की तलाश कर रही है. बीजेपी ने तेजी से बंगाल में अपने संगठन को खड़ा किया है. अमित शाह ने मिशन 23 तय किया है, जिसके तहत पहले अमित शाह और अब खुद पीएम मोदी ने मोर्चा संभाला है. 

बंगाली अस्मिता का प्रवाह 

नरेन्द्र मोदी कई बार प्रणव दा के राजनीतिक व्यक्तित्व को बंगाल की राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ चुके हैं. बंगाल में ममता बनर्जी को चौतरफा घेरने के लिए चुनाव से 100 दिन पहले चुनावी सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है. अमित शाह ने हाल ही में मालदा की रैली में नागरिकता संशोधन बिल का जिक्र किया था और कहा था कि ममता बनर्जी की सरकार घुसपैठियों की सरकार है. 

अमित शाह का हिन्दू राष्ट्रवाद 

उन्होंने इसके साथ ही दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन का मुद्दा भी उठाया था और कहा था कि ममता राज में हिन्दुओं को अपना त्योहार भी नहीं मनाने दिया जा रहा है. नरेन्द्र मोदी बंगाली अस्मिता और अमित शाह हिन्दू राष्ट्रवाद को जगा रहे हैं जिसके जरिये बंगाल में 23 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है. हिंदी हार्टलैंड में चुनावी हार के बाद बीजेपी की नजर अब बंगाल, ओडिशा,असम और दक्षिण के राज्यों पर है ताकि उत्तर भारत की राजनीतिक नुकसान को पूरा किया जा सके.  

 

टॅग्स :ममता बनर्जीसीबीआईनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश