ममता ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: July 26, 2021 11:39 IST2021-07-26T11:39:20+5:302021-07-26T11:39:20+5:30

ममता ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी
कोलकाता, 26 जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।
बनर्जी ने कहा कि देश उन शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं हमारे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायकों को करगिल विजय दिवस पर सलाम करती हूं। भारत इन बहादुरों का सदैव ऋणी रहेगा।’’
गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।