साक्षरता सूचकांक में पश्चिम बंगाल के पहला स्थान हासिल करने पर ममता ने दी बधाई
By भाषा | Updated: December 17, 2021 15:39 IST2021-12-17T15:39:57+5:302021-12-17T15:39:57+5:30

साक्षरता सूचकांक में पश्चिम बंगाल के पहला स्थान हासिल करने पर ममता ने दी बधाई
कोलकाता, 17 दिसंबर देश में ‘आधारभूत साक्षरता एवं गणना सूचकांक’ में ‘बड़े राज्यों’ की श्रेणी में पश्चिम बंगाल के शीर्ष स्थान हासिल करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
बनर्जी ने ट्विटर पर इससे संबंधित खबर साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा, ''पश्चिम बंगाल के लिये बड़ी खबर। हमने आधारभूत साक्षरता एवं गणना सूचकांक में पहला स्थान हासिल किया है। मैं सभी शिक्षकों, अभिभावकों और हमारे शिक्षा विभाग के सदस्यों को इस शानदार उपलब्धि के लिये बधाई देती हूं।''
पश्चिम बंगाल देश में 10 साल से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता के संकेतक ‘आधारभूत साक्षरता और गणना सूचकांक’ में ‘बड़े राज्यों’ की श्रेणी में सबसे ऊपर और बिहार सबसे नीचे रहा। इसके तहत क्षेत्रों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था- बड़े राज्य, छोटे राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और पूर्वोत्तर।
‘इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटीटिवनेस' द्वारा ‘आधारभूत साक्षरता और गणना पर सूचकांक' के संबंध में रिपोर्ट तैयार की गई और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) अध्यक्ष बिबेक देबरॉय द्वारा जारी की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।