लाइव न्यूज़ :

ममता ने दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की

By भाषा | Updated: February 15, 2021 18:01 IST

Open in App

कोलकाता, 15 फरवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी की सोमवार को निंदा की और कहा कि भाजपा सरकार को सबसे पहले अपने आईटी प्रकोष्ठ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिसके बारे में मुख्यमंत्री ने झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने रसोई गैस (एलपीजी) और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की।

बनर्जी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकारी नीतियों का विरोध करने वाले किसी को भी गिरफ्तार करना स्वीकार्य नहीं है। भाजपा को सबसे पहले अपने आईटी प्रकोष्ठ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो झूठी सूचनाएं फैलाते हैं। दो तरह के नियम क्यों?’’

बनर्जी ने आरोप लगाए कि भगवा दल के आईटी प्रकोष्ठ के सदस्य टीएमसी का सदस्य होने का ढोंगकर लोगों को फोन कर रहे हैं और उनकी पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोलकाता पुलिस से इस पर गौर करने के लिए कहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हर दिन एलपीजी और ईंधनों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है और केंद्र को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उसकी दिलचस्पी चुनावों से पहले केवल झूठे वादे करने में है।’’

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं और भाजपा राज्य में तृणमूल कांग्रेस के दस वर्षों के शासन को समाप्त करने की कोशिश में लगी हुई है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन से जुड़े ‘‘टूलकिट’’ कथित तौर पर ग्रेटा थनबर्ग के साथ साझा करने के लिए दिशा रवि (22) को हाल में बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा