नंदीग्राम से 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी, दो दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा

By भाषा | Updated: March 8, 2021 18:50 IST2021-03-08T18:50:40+5:302021-03-08T18:50:40+5:30

Mamta Banerjee will file nomination papers from Nandigram on March 10, after two days, Shubhendu will fill the form | नंदीग्राम से 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी, दो दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा

नंदीग्राम से 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी, दो दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा

कोलकाता, आठ मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और इसके दो दिन बाद भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से पर्चा भरेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शाम को नंदीग्राम के लिए रवाना होंगी और अगले दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

इसके बाद वह कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगी और 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी।

शनिवार को भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए गए अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

भाजपा नेता कनिष्क पांडा ने कहा, “नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह वहां रैली को संबोधित करेंगे।”

भूमि अधिग्रहण के विरोध में नंदीग्राम में हुए आंदोलन से ही 2011 में बनर्जी सत्ता में आई थीं। इस बार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उनका मुकाबला अपने ही विश्वस्त सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी से होगा ,जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।

अधिकारी ने ममता बनर्जी को 50 हजार मतों से पराजित करने का संकल्प लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee will file nomination papers from Nandigram on March 10, after two days, Shubhendu will fill the form

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे