सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्रियों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: July 25, 2021 00:45 IST2021-07-25T00:45:50+5:302021-07-25T00:45:50+5:30

Mamta Banerjee to meet ministers before leaving for Delhi on Monday | सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्रियों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्रियों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता, 24 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलायी है। सरकार के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की इस विशेष बैठक को बुलाए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि पिछली बैठक बृहस्पतिवार को ही हुई थी।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "मंत्रिमंडल की विशेष बैठक को बुलाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। मंत्रियों को बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगी।"

संपर्क करने पर राज्य मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि "हमारे जैसे मंत्रियों को भी यह नहीं बताया गया है कि कैबिनेट की ऐसी विशेष बैठक क्यों बुलाई गई।"

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ''हमें इसके बारे में (बैठक) आज ही देर शाम पता चला। मुझे लगता है कि कुछ महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल को जानकारी देना चाहती है।'

बनर्जी सोमवार शाम नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली हैं और 29 जुलाई तक वहां रहेंगी।

उनके 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। वह अपनी यात्रा के दौरान कई विपक्षी नेताओं से भी मिल सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee to meet ministers before leaving for Delhi on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे