मालदा, मुर्शिदाबाद के दौरे पर ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:06 IST2021-12-06T16:06:17+5:302021-12-06T16:06:17+5:30

Mamta Banerjee on Malda, Murshidabad tour | मालदा, मुर्शिदाबाद के दौरे पर ममता बनर्जी

मालदा, मुर्शिदाबाद के दौरे पर ममता बनर्जी

कोलकाता, छह दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को राज्य के उत्तरी जिलों के दौरे पर गईं हैं, जहां वह कई प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण बनर्जी दोपहर में हावड़ा स्टेशन से मालदा के लिए ट्रेन से रवाना हुईं। आम तौर पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दौरे पर जाती हैं।

मुख्यमंत्री मंगलवार को एक प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए सड़क मार्ग से उत्तर दिनाजपुर के करंदीघी जाएंगी, जहां दक्षिण दिनाजपुर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बनर्जी बुधवार को मालदा के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

उसके बाद, बनर्जी मुर्शिदाबाद जिले की यात्रा करेंगी और बुधवार शाम को उस जिले के अधिकारियों के साथ एक और बैठक करेंगी। मुख्यमंत्री का शुक्रवार को इस तरह की एक और बैठक के लिए कृष्णानगर जाने का कार्यक्रम है और बाद में वह कोलकाता लौट आएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee on Malda, Murshidabad tour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे