कोलकाता, 23 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों को शुभकामनाएं दीं।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आज हम हर उस किसान के बलिदान को याद करते हैं जिसने अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, हम उनके जज्बे का सम्मान करते हैं तथा उनके साहस को सलाम करते हैं। किसान दिवस पर हम संकल्प लें कि किसी को भी भारत के मेरूदंड का अपमान नहीं करने देंगे। जय किसान।’’
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अधिकारी ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘‘ अन्नदाता हमारी थाली में भोजन प्रदान करने के लिए अपना दिल एवं आत्मा लगा देते हैं। उनके साथ खड़ा रहना तथा उन्हें परेशान कर रहे किसी भी समस्या को दूर करने में मदद करना हमारा दायित्व है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।