ममता ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए, भाजपा ने कहा कि वह इमरान खान की भाषा बोल रही हैं

By भाषा | Published: August 20, 2019 05:57 AM2019-08-20T05:57:33+5:302019-08-20T05:57:33+5:30

टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में एक बार वह सड़कों पर उतरी थीं।

Mamta alleged human rights violations in Kashmir, BJP said she is speaking the language of Imran Khan | ममता ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए, भाजपा ने कहा कि वह इमरान खान की भाषा बोल रही हैं

ममता ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए, भाजपा ने कहा कि वह इमरान खान की भाषा बोल रही हैं

कोलकाता, 19 अगस्तः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कश्मीर में मानवाधिकारों का ‘‘पूरी तरह उल्लंघन’’ हो रहा है जिसका भाजपा ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोल रही हैं ताकि ‘‘मुस्लिमों का तुष्टिकरण’’ कर सकें। विश्व मानवीय दिवस के अवसर पर बनर्जी ने ट्वीट कर यह बात कही। टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में एक बार वह सड़कों पर उतरी थीं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आज विश्व मानवीय दिवस है। कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह उल्लंघन किया गया है। हम कश्मीर में मानवाधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मानवाधिकार एक ऐसा विषय है जो मेरे दिल के करीब है। हिरासत में मौत के खिलाफ मानवाधिकारों की रक्षा के लिए 1995 में मैंने 21 दिनों तक सड़क पर विरोध किया था।’’

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई। भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने कहा, लगता है कि बनर्जी के बयान, मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए हैं। बसु ने कहा, ‘‘लगता है कि वह मुस्लिम समुदाय के तुष्टिकरण में लगी हुई हैं इसलिए उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोलनी शुरू कर दी है। उनके बयान से वास्तव में पाकिस्तान को फायदा हो रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसी टिप्पणियां जारी रखेंगी तो बंगाल के लोग जल्द ही उनके आवास तक मार्च करेंगे और उन्हें तीव्र विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित क्षेत्रों में बांट दिया था।

Web Title: Mamta alleged human rights violations in Kashmir, BJP said she is speaking the language of Imran Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे