ममता बनर्जी का आरोप- राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बीजेपी ने करवाई दो छात्रों की हत्या
By भाषा | Updated: September 26, 2018 18:03 IST2018-09-26T18:03:36+5:302018-09-26T18:03:36+5:30
इटली में मिलान के सरकारी दौरे पर गयी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बंद को पूरी तरह विफल करार दिया।

ममता बनर्जी का आरोप- राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बीजेपी ने करवाई दो छात्रों की हत्या
कोलकाता, 26 सितंबर:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर दिनाजपुर जिले में दो छात्रों की हत्या के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है और अब बंद का आह्वान कर पार्टी इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाह रही है ।
ममता ने 12 घंटे के बंद के दौरान भाजपा पर हिंसा फैलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और प्रदेश में सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने के ‘‘प्रयास को विफल’’ करने के लिए प्रदेश के प्रशासन की सराहना भी की ।
इटली में मिलान के सरकारी दौरे पर गयी ममता ने इस बंद को पूरी तरह विफल करार दिया। भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, ‘‘उनलोगों (भाजपा) ने स्वयं ही दो छात्रों की हत्या की है और अब वह इसका राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं । मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों की आत्महत्या पर पार्टी ने चुप्पी क्यों साध रखी है। उत्तर प्रदेश में इनकाउंटर में मारे जा रहे लोगों के बारे में वह चुप क्यों हैं ।’’