ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में सुरक्षित है लोकतंत्र, देश के कई अन्य हिस्सों में खतरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 14:07 IST2019-09-23T14:07:28+5:302019-09-23T14:07:28+5:30

ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण, उन्हें बंद किए जाने के विरोध में 18 अक्टूबर को रैली में भाग लेंगे।

Mamata Banerjee said: democracy is safe in West Bengal, danger in many other parts of the country | ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में सुरक्षित है लोकतंत्र, देश के कई अन्य हिस्सों में खतरा

ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में सुरक्षित है लोकतंत्र, देश के कई अन्य हिस्सों में खतरा

Highlightsमुझ पर भरोसा रखिए, पश्चिम बंगाल में एनआरसी को कभी मंजूरी नहीं मिलेगीः ममताममता बनर्जी 18 अक्टूबर को एक रैली में शामिल होंगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के कई हिस्सों में लोकतंत्र को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र है लेकिन देश के कई अन्य हिस्सों में यह खतरे में है। ममता ने कहा, 'हमने देखा कि उन्होंने (एबीवीपी, भाजपा) यादवपुर विश्वविद्यालय में क्या किया, वे हर जगह सत्ता हासिल करना चाहते हैं।'

ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण, उन्हें बंद किए जाने के विरोध में 18 अक्टूबर को रैली में भाग लेंगे।

ममता ने कहा एनआरसी के मामले में भय पैदा करने को लेकर भाजपा पर धिक्कार है, इसके कारण पश्चिम बंगाल में छह लोगों की जान चली गई। मुझ पर भरोसा रखिए, पश्चिम बंगाल में एनआरसी को कभी मंजूरी नहीं मिलेगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में एनआरसी के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि भगवा पार्टी लोगों को छूने का प्रयास करती है तो पहले पार्टी को उनसे पार पाना होगा। ममता ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह कि उनके नाम मतदाता सूची में हैं। 

उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाया कि वे राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करने की संभावना को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

ममता ने शाम में नयी दिल्ली से लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को आश्वस्त करती हूं कि अगर आपको मुझ पर भरोसा है तो चिंता नहीं करें। किसी को भी पश्चिम बंगाल नहीं छोड़ना पड़ेगा। आप जैसे इतने वर्षों से रहते आ रहे हैं, वैसे ही आप यहां रहते रहेंगे। अगर वे (भाजपा) आपको छूना चाहते हैं तो उन्हें पहले ममता बनर्जी से पार पाना होगा।’’ 

Web Title: Mamata Banerjee said: democracy is safe in West Bengal, danger in many other parts of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे