पीएम मोदी के बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार, पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए फिर हमें नियंत्रित कीजिएगा

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:08 IST2021-04-02T15:05:43+5:302021-04-02T15:08:22+5:30

सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में एक चुनावी रैली में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए, इनके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा।

Mamata Banerjee retaliates on PM Modi's statement, first control your home minister, then control us | पीएम मोदी के बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार, पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए फिर हमें नियंत्रित कीजिएगा

पीएम नरेंद्र मोदी व ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsममता बनर्जी ने कहा कि हम आपकी पार्टी के सदस्य नहीं हैं जो आप हमें नियंत्रित कर लेंगे।ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ी हूं और मैं वहीं से जीतूंगी।

दिनहाटा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि वह नंदीग्राम सीट से चुनाव जीत रही हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें मोदी से किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के बारे में ‘‘सलाह’’नहीं चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बनर्जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन ‘अफवाहों’ में कितनी सच्चाई है कि वह अंतिम चरण के चुनाव के लिए किसी अन्य सीट से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम से हार स्वीकार कर ली है।

सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में एक चुनावी रैली में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए, इनके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि हम आपकी पार्टी के सदस्य नहीं हैं जो आप हमें नियंत्रित कर लेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं जो आप मुझे दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव देंगे। मैंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है और वहीं से जीतूंगी।’’

यहां रैली से अपनी उत्तर बंगाल की यात्रा की शुरुआत करने वाली बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव नहीं करा रहा बल्कि गृह मंत्री अमित शाह चुनाव करा रहे हैं। बनर्जी ने कहा,‘‘ मुझे 200 से अधिक सीटें चाहिए, क्योंकि इससे कम का मतलब है कि वे (भाजपा) ‘गद्दारों’ को खरीद लेंगे।’’ 

Web Title: Mamata Banerjee retaliates on PM Modi's statement, first control your home minister, then control us

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे