पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर आज(7 जून) मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं उस पर बात नहीं करूंगी, यह एक आंतरिक मुद्दा है।' ममता बनर्जी ने जब पूछा गया कि क्या आपकी 6 जून को प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई थी और बैठकी की वजह क्या थी? तो उन्होंने कहा कि वो इस मामले पर बात नहीं कर चाहती हैं, क्योंकि ये उनका आंतरिक मामला है।
ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा है कि 11 जून को दोपहर 1:30 बजे ईश्वर चंद्र विद्यासागर की टूटी प्रतिमा को भी बदल दिया जाएगा। ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल में रोड शो के दौरान हुई हिंसा में टूटी थी।
प्रशांत किशोर ने 6 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। दोनों के बीच दो घंटे तक बातचीत हुई थी। जिसके बाद ये मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेंगे।
प्रशांत किशोर ने कई राज्यों में अन्य राजनीतिक दलों के लिए एक रणनीतिक विशेषज्ञ के रूप में काम किया है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस उन्हें अपने साथ लाना चाहती है। सूत्रों की अगर मानें तो प्रशांत किशोर ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। तृणमूल कांग्रेस यह जानना चाहती है कि लोकसभा चुनाव में क्या गलत हुआ है? इसके साथ ही आगामी नगरपालिका चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनावों में संभावित नुकसान को किस तरह रोका जाए। इसके लिए क्या रणनीति हो? इसपर विचार किया जाएगा। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के किए गए विकास कार्यों को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसपर भी बात होनी है।