लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी की अपील पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं- मैं क्यों प्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नाक घुसाऊं

By गुणातीत ओझा | Updated: April 4, 2020 07:30 IST

प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के बीच कल शुक्रवार को एक बार फिर देशवासियों के नाम संदेश दिया। उन्होंने पांच अप्रैल रविवार की रात लोगों से एकजुट होकर नौ मिनट तक लाइट बंद कर दीया जलाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री की इस अपील पर तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी, किसी ने आलोचना की तो किसी ने पीएम की इस अपील की सराहना की। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संयम दिखाते हुए प्रतिक्रिया दी है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री की देशवासियों से 5 अप्रैल को दीया, कैंडल जलाने की अपील पर ममता बनर्जी बोलीं- राजनीति के बजाय कोरोना से लड़ने की जरूरतप्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा कि पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं।

प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के बीच कल शुक्रवार को एक बार फिर देशवासियों के नाम संदेश दिया। उन्होंने पांच अप्रैल रविवार की रात लोगों से एकजुट होकर नौ मिनट तक लाइट बंद कर दीया जलाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री की इस अपील पर तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी, किसी ने आलोचना की तो किसी ने पीएम की इस अपील की सराहना की। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संयम दिखाते हुए प्रतिक्रिया दी है।

ममता बनर्जी से जब प्रधानमंत्री की नागरिकों से की गई अपील के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "मैं प्रधानमंत्री के मामलों में अपनी नाक क्यों घुसाऊं?" उन्होंने कहा कि ऐसे समय में राजनीति की बजाय कोरोनो वायरस संकट से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। ममता ने कहा, "मैं कोरोना वायरस से निपटूं या राजनीति करूं? आप एक राजनीतिक युद्ध क्यों शुरू करना चाहते हैं? कृपया ऐसा न करें।" उन्होंने कहा कि जो लोग पीएम मोदी के विचार को पसंद करते हैं उन्हें उनकी अपील के साथ जाना चाहिए। "अगर मैं सोना चाहती हूं, तो मैं सोऊंगी। यह पूरी तरह से एक व्यक्तिगत मामला है।"

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन से हजारों करोड़ का नुकसान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से राज्य में पहले ही हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, लेकिन उन्हें इस पर गर्व है कि उनकी सरकार इसके बावजूद कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो महीने की अवधि के लिए सामाजिक पेंशन के तौर पर 35,10,200 रुपये की राशि वितरित की है। बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या आपको पता है कि लॉकडाउन के इन कुछ ही दिनों में हमें कितना नुकसान हुआ है। हमारी कोई कमाई नहीं है, बल्कि केवल खर्च हो रही है।’’

प्रधानमंत्री का देशवासियों के नाम वीडियो संदेश, जानें सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ हमें कोरोना के खिलाफ 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं ।’’ उन्होंने कहा कि इस रविवार हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की । उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है ।’’ मोदी ने कहा कि हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है भााषा दीपक निहारिका मानसी मानसी

टॅग्स :ममता बनर्जीनरेंद्र मोदीकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो