कोलकाताः देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन है। लेकिन, इसके बावजूद भी इस घातक वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मामले और मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अंग्रिम पंक्ति के कोरोना वारियर्स के लिए 10 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषण की है, इसमें पत्रकार भी शामिल हैं।
ममता बनर्जी ने प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर ट्वीट कर कहा, 'बंगाल में हमारी सरकार ने पत्रकारों सहित अंग्रिम पंक्ति के कोरोना वायरस कर्मियों के लिए 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है।'
उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में प्रेस चौथा स्तंभ है और उसे निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। हम पत्रकारों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मान करते हैं। बंगला में हमारी सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कई पहल की हैं।'
आपको बता दे, पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 624 लोगों का इलाज चल रहा है। सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी बुलेटिन जारी नहीं किया था। शनिवार को बताया कि 48 घंटे में संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 60 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
राज्य में अभी तक कुल 199 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,471 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक 20,976 नमूनों की जांच की गई है।
शनिवार शाम से अब तक हुई कुल 78 मौतों में से सबसे अधिक 36 मौत महाराष्ट्र में, 26 गुजरात में, मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान में तीन, दिल्ली में तीन, तेलंगाना में दो और तमिलनाडु और बिहार में एक-एक मौत हुई है। देश में घातक विषाणु के चलते हुई कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है।