लंदन में विजय माल्या को करारा झटका, इसके बाद निकलेगी ऐंठन?

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: November 22, 2018 05:03 IST2018-11-22T05:03:59+5:302018-11-22T05:03:59+5:30

इस संपत्ति को यूके हाई कोर्ट में डॉ विजय माल्या, उनके परिवार और यूनाइटेड ब्रूवरीज ग्रुप कॉर्पोरेट गेस्ट के लिए उच्च वर्ग का मकान बताया गया था।

Mallya shocks case against London's house | लंदन में विजय माल्या को करारा झटका, इसके बाद निकलेगी ऐंठन?

फाइल फोटो

शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन के पॉश इलाके में स्थित अपने घर को बचाने में मामले में बुधवार को बड़ा झटका लगा। स्विस बैंक यूबीएस द्वारा अपने कर्ज की वसूली के लिए जब्ती के खिलाफ उनकी कानूनी टीम द्वारा दी गई दलीलों को यूके हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। 

बैंक ने गिरवी रखकर लिए गए 20.4 मिलियन पाउंड के कर्ज की अदायगी नहीं करने पर सेन्ट्रल लंदन के कॉर्नवॉल टेरेस स्थित संपत्ति को जब्त करने की मांग की थी।

इस संपत्ति को यूके हाई कोर्ट में डॉ विजय माल्या, उनके परिवार और यूनाइटेड ब्रूवरीज ग्रुप कॉर्पोरेट गेस्ट के लिए उच्च वर्ग का मकान बताया गया था।

हालांकि इस मामले में सुनवाई अगले वर्ष मई में तय है। हाई कोर्ट ने बुधवार को यूबीएस की अर्जी के पक्ष में फैसला दिया। वहीं यूबीएस ने अपने बयान में कहा, ‘‘यूबीएस निर्णय से खुश है। यह देखते हुए कि कार्रवाई चल रही है ऐसे में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’’ 

उल्लेखनीय है कि विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से करीब 6000 करोड़ से ज्यादा की रकम लेकर देश छोड़कर भागने का आरोप है। मामले को लेकर ब्रिटेन की हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है। आमतौर पर कोर्ट में पेशी के लिए विजय माल्या के जाने के दौरान  उनसे सवाल हो पाता है। लेकिन ज्यादातर मौके पर वे अपने जवाब बहुत ही बेरुखी देते थे। लेकिन अब उनके ऊपर हो रही कार्रवाई के बाद उनकी ऐंठन कम होती है या और बढ़ती है।

(समाचार एजेंसी भाषा के अनुपुट के साथ)

Web Title: Mallya shocks case against London's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे