मालिनी अवस्थी, कवि अशोक चक्रधर ने जश्न-ए-अदब के 10वें संस्करण में हिस्सा लिया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:41 IST2021-12-20T18:41:30+5:302021-12-20T18:41:30+5:30

Malini Awasthi, Poet Ashok Chakradhar participated in the 10th edition of Jashn-e-Adab | मालिनी अवस्थी, कवि अशोक चक्रधर ने जश्न-ए-अदब के 10वें संस्करण में हिस्सा लिया

मालिनी अवस्थी, कवि अशोक चक्रधर ने जश्न-ए-अदब के 10वें संस्करण में हिस्सा लिया

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर उर्दू और हिंदी के उत्सव ‘जश्न-ए-अदब’ के 10वें संस्करण का समापन हो गया है। तीन दिवसीय उत्सव में गायिका मालिनी अवस्थी, कवि अशोक चक्रधर, कव्वाल जुनैद सुल्तानी ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं।

भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र (आईआईसी) में आयोजत उत्सव का समापन रविवार को हुआ। इस उत्सव में कवि सम्मेलन, चर्चा, नुक्कड़ नाटक, कव्वाली और कथक प्रस्तुतियां दी गईं।

लोक गायिका अवस्थी ने अपनी गायिकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं चक्रधर ने ‘कवि सम्मेलन’ में अपनी कविताएं सुनाईं।

जश्न-ए-अदब फाउंडेशन ने एक बयान में बताया, “भारतीय साहित्य, कविता, नृत्य, रंगमंच और संगीत के पास देने के लिए बहुत कुछ है। मगर हमें उससे जुड़ने और उसे समाहित करने के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए। शास्त्रीय भारतीय कला में हर शख्स अपने लिए कुछ न कुछ खोज सकता है। यह न केवल समृद्ध है बल्कि मनोरंजक भी है।”

संगीत और कविताओं के अलावा, उत्सव में पैनल परिचर्चा का आयोजन भी किया गया जिसमें कई जानी-मानी शख्सियतों ने हिस्सा लिया। इनमें अभिनेता रघुबीर यादव, लेखक शरद दत्ता और थिएटर निदेशक अरविंद गौड़ शामिल हैं।

उर्दू शायरी की प्रतियोगिता में जामिया मिल्लिया इस्लामिला के अलग अलग विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और पुरस्कार विश्वविद्यालय के उर्दू महकमे ने जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malini Awasthi, Poet Ashok Chakradhar participated in the 10th edition of Jashn-e-Adab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे