मलयालम धारावाहिकों की अदाकारा ने की धमकी मिलने की शिकायत

By भाषा | Updated: September 8, 2021 12:24 IST2021-09-08T12:24:06+5:302021-09-08T12:24:06+5:30

Malayalam serial actress complains about receiving threats | मलयालम धारावाहिकों की अदाकारा ने की धमकी मिलने की शिकायत

मलयालम धारावाहिकों की अदाकारा ने की धमकी मिलने की शिकायत

तिरुवनंतपुरम, आठ सितंबर मलयालम धारवाहिकों की एक अदाकारा ने सोशल मीडिया पर और फोन के माध्यम से उन्हें धमकियां मिलने की बुधवार को शिकायत की है।

अदाकारा निमिषा पर धार्मिक रीति-रिवाजों के लिए बनी नौका पर चप्पल पहनकर सवार होने और मंदिर के नियमों का उल्लंघन करने के मामले की जांच चल रही है। अदाकारा ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जो किया है वह ‘गलत ’ है और रीति रिवाजों तथा परंपराओं के विरुद्ध है तो उन्होंने पवित्र नौका पर बैठने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया से तत्काल हटा लिया था।

अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ मुझे नहीं पता था कि पल्लीयोदम (रस्मी सर्प नौका) पर चढ़ना गलत है और यह केवल मंदिर परंपराओं के लिए है। पता चलते ही मैंने तत्काल फोटो हटा दीं लेकिन तब से मुझे अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही हैं और वे मुझे अभद्र बातें कह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि ये लोग उनके परिजन के भी नहीं बख्श रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मंदिर प्रबंधन ने या स्थानीय लोगों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी होती तो वह नौका पर पैर भी नहीं धरतीं।

गौरतलब है कि पुथुकुलंगरा पल्लियोडा सेवा समिति की शिकायत पर तिरुवल्ला पुलिस ने अदाकारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रसिद्ध अरनमुला मंदिर में पल्लीयोदम या सर्प नौकाओं का इस्तेमाल पम्पा नदी में पारंपरिक जल जुलूस निकालने में किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malayalam serial actress complains about receiving threats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे