मलयालम फिल्म अभिनेता नेदुमुदी वेणु का निधन
By भाषा | Updated: October 11, 2021 15:49 IST2021-10-11T15:49:15+5:302021-10-11T15:49:15+5:30

मलयालम फिल्म अभिनेता नेदुमुदी वेणु का निधन
तिरुवनंतपुरम, 11 अक्टूबर मलयालम फिल्म अभिनेता नेदुमुदी वेणु का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक वह पेट से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे और आज अपराह्न उनका निधन हो गया।
रंगमंच कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेणु ने 1978 में जी अरविंदन की फिल्म ‘‘थंबू’’ से मलयालम फिल्म जगत में अपना सफर शुरू किया था।
दिग्गज अभिनेता ने अपने 40 साल लंबे फिल्मी करियर में मलयालम फिल्मों में कई बहुमुखी किरदार निभाए और मनोरंजन की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।