पश्चिम बंगाल में सभी को मुफ्त में कोविड-19 का टीका देने की व्यवस्था कर रहे हैं : ममता

By भाषा | Updated: January 10, 2021 16:11 IST2021-01-10T16:11:18+5:302021-01-10T16:11:18+5:30

Making arrangements to give Kovid-19 vaccine to everyone in West Bengal for free: Mamta | पश्चिम बंगाल में सभी को मुफ्त में कोविड-19 का टीका देने की व्यवस्था कर रहे हैं : ममता

पश्चिम बंगाल में सभी को मुफ्त में कोविड-19 का टीका देने की व्यवस्था कर रहे हैं : ममता

कोलकाता, 10 जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सभी व्यक्तियों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका मुहैया कराने की व्यवस्था कर रही है।

एक खुले पत्र में मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 योद्धाओं जिनमें पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, सुधार गृह और आपदा प्रबंधन कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जाएगा।

उन्होंने महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कार्यकर्ताओं को संबोधित पत्र में कहा, ‘‘ मुझे सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सरकार राज्य के सभी लोगों तक मुफ्त में टीका पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।’’

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों की निस्वार्थ सेवा करने के लिए सभी कोविड-19 योद्धाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को भारत में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होगा, जिसमें अग्रिम मोर्चे पर तैनात देशभर के करीब तीन करोड़ कार्यकर्ताओं का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सभी लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया कराने की घोषणा अगले साल अप्रैल-मई में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले आई है।

इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भी इसी तरह की घोषणा की थी। केरल में भी पश्चिम बंगाल के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

बिहार सरकार ने भी राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया कराने की मंजूरी दी है। भाजपा ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जारी घोषणा पत्र में मुफ्त टीका देने का वादा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Making arrangements to give Kovid-19 vaccine to everyone in West Bengal for free: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे