तैयारियां करें, जून से अक्टूबर के बीच का समय महत्वपूर्ण: पटनायक
By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:16 IST2021-06-23T22:16:41+5:302021-06-23T22:16:41+5:30

तैयारियां करें, जून से अक्टूबर के बीच का समय महत्वपूर्ण: पटनायक
भुवनेश्वर, 23 जून ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को प्रशासन से कहा कि चक्रवात और बाढ़ से निपटने की तैयारियां की जाएं क्योंकि जून से अक्टूबर के बीच का समय अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
प्राकृतिक आपदाओं पर राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पटनायक ने कहा कि राज्य में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सक्रिय है इसलिए इसके मद्देनजर जून से अक्टूबर के बीच का समय महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि आपदाओं से निपटने में राज्य की भूमिका एकदम स्पष्ट है- “प्रत्येक व्यक्ति का जीवन मूल्यवान है।” सामुदायिक सहभागिता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सफलतापूर्वक आपदा प्रबंधन करने के लिए पूरी दुनिया ने ओडिशा की सराहना की थी।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा, भाजपा विधायक जयंत सारंगी, बीजद विधायक पी के देव और अनंत दास और सांसद चंद्रशेखर साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।