डीएमके सांसद कनिमोझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान पर कहा है कि दुर्भाग्य से देश में मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं।
लोकसभा में राहुल गांधी के झारखंड की चुनावी रैली में गुरुवार को दिए गए रेप इन इंडिया बयान को लेकर जमकर हंगामा मचा और बीजेपी सांसदों ने राहुल के इस बयान पर माफी की मांग की।
डीएमके की कनिमोझी ने किया राहुल गांधी के बयान का बचाव
एएनआई के मुताबिक, डीएमके सांसद कनिमोझी ने राहुल गांधी के इस बयान पर कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था 'मेक इन इंडिया', जिसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन देश में क्या हो रहा है? राहुल गांधी यही कहना चाहते थे। दुर्भाग्य से मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और देश में महिलाओं का रेप किया जा रहा है, जो एक चिंता की बात है।'