महुआ मित्रा ने सीबीआई, ईडी निदेशक के कार्यकाल विस्तार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 00:55 IST2021-11-18T00:55:19+5:302021-11-18T00:55:19+5:30

Mahua Mitra approaches court against extension of tenure of CBI, ED director | महुआ मित्रा ने सीबीआई, ईडी निदेशक के कार्यकाल विस्तार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

महुआ मित्रा ने सीबीआई, ईडी निदेशक के कार्यकाल विस्तार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

नयी दिल्ली, 17 नवंबर लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दो अध्यादेशों के खिलाफ बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इन अध्यादेशों के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के निदेशकों का कार्यकाल अब दो साल के अनिवार्य कार्यकाल के बाद तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि ये अध्यादेश उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के विपरीत हैं। सांसद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ सीबीआई और ईडी निदेशक के कार्यकाल के विस्तार से जुड़े केंद्रीय अध्यादेशों को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में मैंने याचिका दायर की। यह उच्चतम न्यायालय के फैसले के विपरीत है।’’

इन अध्यादेशों को चुनौती देने वाली यह दूसरी याचिका है। इससे पहले वकील एम एल शर्मा ने मंगलवार को इसी तरह की याचिका दायर की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahua Mitra approaches court against extension of tenure of CBI, ED director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे