महोबा : गांव के मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

By भाषा | Updated: December 15, 2020 15:27 IST2020-12-15T15:27:18+5:302020-12-15T15:27:18+5:30

Mahoba: Four idols of Ashtadhatu stolen from the village temple | महोबा : गांव के मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

महोबा : गांव के मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

महोबा (उप्र), 15 दिसंबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खरेला थाना क्षेत्र के ऐराना गांव के एक प्राचीन मंदिर से सोमवार की रात अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो गयीं।

खरेला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया, ‘’ऐराना गांव में राम-जानकी के एक प्राचीन मंदिर के पुजारी विशंभर तिवारी ने मंदिर से राम, सीता, लक्ष्मण और उर्मिला की अष्टधातु की मूर्तियों के चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। घटना सोमवार रात की है।"

उन्होंने बताया, "मंदिर के पुजारी हमेशा की तरह सोमवार की रात भी मूर्तियों की संध्या आरती के बाद मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चले गए। इसके बाद अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर मूर्तियां चोरी कर लीं। इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।"

एसएचओ ने कहा, "घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मूर्तियां बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahoba: Four idols of Ashtadhatu stolen from the village temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे