बांदा में ट्रक की टक्कर लगने से महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: October 23, 2021 10:26 IST2021-10-23T10:26:51+5:302021-10-23T10:26:51+5:30

Mahatma Gandhi's statue damaged due to truck collision in Banda | बांदा में ट्रक की टक्कर लगने से महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

बांदा में ट्रक की टक्कर लगने से महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

बांदा (उप्र), 23 अक्टूबर बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के गांधी चौक पर शनिवार तड़के एक ट्रक से टक्कर लगने के कारण महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे बांदा से नरैनी जा रहे एक ट्रक की टक्कर लगने से गांधी चौराहे पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है। अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीर प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तेज गति होने के कारण ट्रक असंतुलित होकर महात्मा गांधी की प्रतिमा से टकरा गया, जिससे प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी। ट्रक और उसके चालक को पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahatma Gandhi's statue damaged due to truck collision in Banda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे