महाराष्ट्र के किसान को प्याज बेचने से हुई छह रुपए की कमाई, मुख्यमंत्री को भेजा मनी ऑर्डर

By भाषा | Updated: December 10, 2018 08:07 IST2018-12-10T08:07:35+5:302018-12-10T08:07:35+5:30

श्रेयस अभाले नाम के किसान ने बताया कि जिले के संगमनेर थोक बाजार में 2657 किलो प्याज एक रुपए प्रति किलो की दर से बेचने और बाजार के खर्च निकालने के बाद उसके पास महज छह रुपए बचे। 

Maharashtra's farmer earns six rupees from selling onions, money orders sent to CM | महाराष्ट्र के किसान को प्याज बेचने से हुई छह रुपए की कमाई, मुख्यमंत्री को भेजा मनी ऑर्डर

महाराष्ट्र के किसान को प्याज बेचने से हुई छह रुपए की कमाई, मुख्यमंत्री को भेजा मनी ऑर्डर

Highlightsमहज 6 रुपये की कमाई से किसान काफी निराश हुआ उसने मुख्यमंत्री को मनी ऑर्डर भेजना का फैसला किया

मुंबई, नौ दिसंबरःमहाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक किसान ने प्याज की कीमतों में आई जबर्दस्त गिरावट और प्याज बेचने के एवज में मिलने वाली मामूली रकम को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने की खातिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को छह रुपए का मनी ऑर्डर भेजा है।

श्रेयस अभाले नाम के किसान ने पीटीआई-भाषा को रविवार को बताया कि जिले के संगमनेर थोक बाजार में 2657 किलो प्याज एक रुपए प्रति किलो की दर से बेचने और बाजार के खर्च निकालने के बाद उसके पास महज छह रुपए बचे। 

श्रेयस ने कहा, ‘‘संगमनेर थोक बाजार में मैं जब 2,657 किलो प्याज लेकर आया तो मुझे 2,916 रुपए मिले। मजदूरी और परिवहन पर आए खर्च के तौर पर 2,910 रुपए चुकाने के बाद मेरे पास सिर्फ छह रुपए बचे।’’

उसने कहा कि वह इससे काफी निराश हुआ और मुख्यमंत्री को छह रुपए का मनी ऑर्डर भेजने का फैसला किया ताकि इस स्थिति की तरफ उनका ध्यान दिलाया जा सके।

Web Title: Maharashtra's farmer earns six rupees from selling onions, money orders sent to CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे