महाराष्ट्र में किसानों और सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा, जारी रहेगा मार्च

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 22, 2019 04:39 IST2019-02-22T04:39:53+5:302019-02-22T04:39:53+5:30

maharashtra will continue negotiations between farmers and the government | महाराष्ट्र में किसानों और सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा, जारी रहेगा मार्च

महाराष्ट्र में किसानों और सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा, जारी रहेगा मार्च

 नासिक से मंुबई के बीच किसानों का मार्च जारी रहेगा. इससे पहले बुधवार को देर रात किसान नेताओं और महाराष्ट्र सरकार के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही. किसान सभा ने बृहस्पतिवार को फैसला किया है कि मार्च तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी सभी मांगें नहीं मान लेती. किसानों का यह मार्च नौ दिन में पूरा होने की उम्मीद है.

इसका आयोजन माकपा समर्थित अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) कर रही है. किसान नासिक से मुंबई के बीच 180 किलोमीटर तक मार्च कर रहे हैं. बीते 12 महीने में किसान दूसरी बार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार ने उनके साथ 'विश्वासघात' किया है.

किसान सभा ने दावा किया कि वह बुधवार को मार्च नहीं कर पाए, क्योंकि पुलिस ने कई किसानों को नासिक पहुंचने से पहले ही रोक दिया था. मंत्री गिरीश महाजन ने बुधवार की रात अखिल भारतीय किसान सभा के कुछ प्रतिनिधियों से मुलाकात की. एआईकेएस के अध्यक्ष अशोक धावले ने कहा, 'हमने तीन घंटे तक मंत्री के साथ बातचीत की. उन्होंने हमारी 80 प्रतिशत मांगों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. महाजन ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करेंगे. धावले ने कहा कि महाजन ने अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधियों से कहा है कि उन्हें लिखित आश्वासन दिया जाएगा.

Web Title: maharashtra will continue negotiations between farmers and the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे