महाराष्ट्र: वकील को धमकाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 11:00 IST2021-06-05T11:00:37+5:302021-06-05T11:00:37+5:30

Maharashtra: Vicious crook arrested for threatening lawyer | महाराष्ट्र: वकील को धमकाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

महाराष्ट्र: वकील को धमकाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

ठाणे, पांच जून पुलिस ने एक वकील को धमकाने के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर आरोपी संजय गाडेकर को बृहस्पतिवार शाम को कलवा अस्पताल के निकट से गिरफ्तार किया गया।

ठाणे पुलिस की अपराध इकाई की उगाही निरोधक शाखा ने यह कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने दो अन्य अपराधों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) एन टी कदम ने कहा,‘‘ 29 मई को गाडेकर और उसके दो सहयोगी एक स्थानीय अधिवक्ता के कार्यालय में घुस गए, उनके हाथों में दरांती थी और उन्होंने अधिवक्ता को धमकाया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने वकील से जानना चाहा कि उन्होंने उसके एक विरोधी के वाहन को आग के हवाले करने संबंधी सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं कि नहीं। इस मामले में गाडेकर कथित तौर पर शामिल है।

आरोपी ने वकील को धमकी दी कि अगर उसने गाडेकर के विरोधी का मामला अपने हाथ में लिया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।

कदम ने कहा,‘‘ पूछताछ के दौरान गाडेकर ने स्वीकार किया कि अपने विरोधी का वाहन जलाने के पीछे उसी का हाथ है और हाल ही में उसने एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की थी। इस प्रकार से पुलिस को पता चला कि वह तीन अपराधों में शामिल है, जिनमें वकील को धमकाने का मामला भी है।’’

उसके खिलाफ दो पुलिस थानों में तीन मामले दर्ज किए गए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Vicious crook arrested for threatening lawyer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे