महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने बिना मास्क पहने कार्यक्रम को किया संबोधित
By भाषा | Updated: August 10, 2021 00:48 IST2021-08-10T00:48:58+5:302021-08-10T00:48:58+5:30

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने बिना मास्क पहने कार्यक्रम को किया संबोधित
मुंबई, नौ अगस्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से सोमवार को पहली बार बिना मास्क पहने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया।
ठाकरे ने नासिक में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,“ कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसे मैं बिना मास्क पहने संबोधित कर रहा हूं। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद मैं पहली बार अपना चेहरा ढंके बिना ही बोल रहा हूं।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नासिक जिले में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।